पुष्पा-2 भगदड़ केस- तेलंगाना CM बोले- एक्टर अपनी जिम्मेदारी समझें:अनुराग ठाकुर ने कहा- तेलुगु फिल्मों का बड़ा नाम, कांग्रेस इसे जमीन पर लाना चाहती है
|अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा- 2 के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ का मामला बढ़ता जा रहा है। अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा है कि भीड़ को और फैंस को कंट्रोल करने की जिम्मेदारी एक्टर्स की ही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी इस विवाद में एक्टर अल्लू अर्जुन को सपोर्ट कर रही है। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक्टर की छवि खराब की जा रही है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से गुरुवार को तेलंगाना फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन और प्रोड्यूसर दिल राजू, अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद, एक्टर नागार्जुन और दग्गुबती वेंकटेश समेत फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियों ने मुलाकात की थी। इस दौरान रेड्डी ने कहा कि कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। फिल्म इंडस्ट्री को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। इस मामले में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने अल्लू अर्जुन का सपोर्ट किया और कहा कि कांग्रेस को ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। तेलुगु फिल्मों ने भारतीय सिनेमा को दुनियाभर में पहचान दिलाई है, लेकिन कुछ लोग उन्हें जमीन पर लाना चाहते हैं। ठाकुर ने कहा कि हाल ही में एक्टर अल्लू अर्जुन को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया और एक्टर चिरंजीवी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया है। लेकिन कांग्रेस इंडस्ट्री को सपोर्ट करने की जगह कॉन्ट्रोवर्सी कर रही है। तेलंगाना CM ने हादसे के लिए अल्लू अर्जुन को जिम्मेदार ठहराया था तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने विधानसभा में कहा था- अल्लू अर्जुन लापरवाह थे और मौत की सूचना मिलने के बावजूद थिएटर से बाहर नहीं निकले और रोड शो किया। अल्लू को एक दिन की जेल हुई, पुलिस स्टेशन भी बुलाया गया हैदराबाद पुलिस ने मंगलवार यानी 23 दिसंबर को अल्लू अर्जुन से 3 घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी। हैदराबाद सेंट्रल जोन डीसीपी के नेतृत्व वाली टीम ने एक्टर से सवाल किए। रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन से पूछा गया कि क्या वे घटनास्थल पर मौजूद थे। उन्होंने हालात कैसे संभाले? इस पर उन्होंने कहा- मुझे महिला की मौत की जानकारी अगले दिन मिली। अल्लू अर्जुन पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है हैदराबाद में 4 दिसंबर को फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मामले में पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन, थिएटर और सिक्योरिटी एजेंसी पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था। अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़ की गई थी, 8 आरोपी गिरफ्तार हुए थे हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी के कुछ लोगों ने 22 दिसंबर को अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़ की थी। इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से 6 लोगों को 23 दिसंबर को जमानत दे दी गई थी। दावा- तोड़फोड़ करने वाले तेलंगाना CM के करीबी भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता कृषांक ने 23 दिसंबर को दावा किया था कि अल्लू अर्जुन के घर पर हमले के मामले में जमानत पाने वाले छह आरोपियों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का सहयोगी था। कृषांक ने आरोपी की तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिनमें से एक में वह मुख्यमंत्री के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहा था। कहा था कि अल्लू अर्जुन के आवास पर हमला करने वाले रेड्डी श्रीनिवास उस्मानिया विश्वविद्यालय का छात्र नेता नहीं है। वह रेवंत के करीबी और 2019 ZPTC चुनाव में कोडंगल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। 23 दिसंबर को सामने आया था घटना का नया वीडियो 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में हुई घटना का एक और वीडियो भी सामने आया था। इसमें सीढ़ियों से भीड़ उतरती नजर आ रही है। 15 सेकेंड के इस वीडियो के 8वें सेकेंड पर कुछ लोग एक बदहवास शख्स को बाहर ले जाते नजर आ रहे हैं। भगदड़ में मारी गई महिला के पति ने कहा- अल्लू को दोषी नहीं मानता भास्कर ने कहा- इस घटना के लिए मैं एक्टर अल्लू अर्जुन को दोषी नहीं मानता। मैं इस मामले में दर्ज पुलिस केस वापस लेने के लिए तैयार हूं। बेटे के इलाज के लिए अभिनेता से पूरा सहयोग मिला है। घटना के अगले दिन से ही अल्लू हमारा सपोर्ट कर रहे हैं। भास्कर ने कहा कि मेरा 8 साल का बेटा श्री तेज एक्टर का फैन है इसलिए वो स्क्रीनिंग में गया था। वो पिछले 20 दिन से कोमा में है। कभी-कभी आंखें खोलता है, वो किसी को पहचान नहीं रहा। हमें नहीं पता उसके इलाज में कितना समय लगेगा। पुष्पा-2 टीम ने विक्टिम फैमिली को ₹2 करोड़ दिए हैदराबाद में पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को पुष्पा फिल्म की टीम ने 2 करोड़ रुपए की मदद की है। अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि अल्लू अर्जुन ने 1 करोड़ रुपए दिए, जबकि पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार और मैत्रेयी प्रोडक्शन हाउस ने 50-50 लाख रुपए दिए हैं। एक और विवाद में फंसी अल्लू अर्जुन की पुष्पा- 2 तेलंगाना कांग्रेस के सीनियर नेता थीनमर मल्लाना ने पुष्पा-2 के एक सीन को लेकर भी सवाल खड़ा किया है। उन्होंने फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन, डायरेक्टर सुकुमार, प्रोड्यूसर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। फिल्म के एक सीन में एक्टर स्विमिंग पूल में यूरिनेट करते नजर आ रहे हैं और पूल में एक पुलिस अफसर भी मौजूद है। मल्लाना ने कहा कि यह सीन पुलिस अफसरों की गरिमा के खिलाफ है। ———————————- पुष्पा-2 से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… पुष्पा-2 टीम ने विक्टिम फैमिली को ₹2 करोड़ दिए:कांग्रेस विधायक की धमकी- तेलंगाना CM के खिलाफ बोले तो अल्लू की फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे हैदराबाद में पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को पुष्पा फिल्म की टीम ने 2 करोड़ रुपए की मदद की है। पूरी खबर पढ़ें..