Vanvaas-Mufasa Box Collection Day 5: लाखों में सिमटा वनवास का कलेक्शन, ‘नन्हे मुफासा’ की दहाड़ भी नहीं दिखा पाई जादू
|बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त पुष्पा 2 का बोलबाला देखने को मिल रहा है। फिल्म ने कमाई के मामले काफी बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है। इसके अलावा थिएटर में नाना पाटेकर की वनवास और हॉलीवुड फिल्म मुफासा भी मौजूद है। जहां मुफासा की कमाई में दो दिन से गिरावट देखने को मिल रही है वहीं नाना पाटेकर की फिल्म 1 करोड़ भी पार नहीं कर पा रही है।