जीवनसाथी समलैंगिक तो नहीं? शादी से पहले हो रही दूल्हा-दुल्हन की जासूसी; डिटेक्टिव एजेंसियां खोल रहीं कुंडलियां
|शादी से पहले जीवनसाथी की जासूसी का चलन तेजी से बढ़ने लगा है। सिर्फ माता-पिता ही नहीं बल्कि होने वाले पति और पत्नी भी एक-दूसरे की जासूसी करवा रही हैं। जासूसी एजेंसियों की मदद से रिश्ते के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जाती है। इसके बाद आगे का फैसला लिया जाता है। देश की राजधानी दिल्ली में दूल्हा-दुल्हन की जासूसी वाली कई एजेंसियां फल-फूल रही हैं।