Vanvaas Review: फुल मार्क्स से पास हुई Nana Patekar की ‘वनवास’, आंखें नम कर देगी इमोशनल कहानी
|Vanvaas Movie Review गदर 2 की अपार सफलता के बाद निर्देशक अनिल शर्मा फिल्म वनवास लेकर आए हैं। नाना पाटेकर (Nana Patekar) सिमरत कौर और उत्कर्ष शर्मा स्टारर ये फिल्म आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अगर आप भी अपने परिवार के साथ इस मूवी को देखने का प्लान कर रहे हैं तो सबसे पहला इसका रिव्यू जागरण के मंच पर जरूर पढ़ लें।