भगदड़ में घायल बच्चे से मिले अल्लू अर्जुन के पिता:बोले- पीड़ित परिवार का पूरी तरह साथ देंगे, कानूनी कार्रवाई के कारण अल्लू नहीं आ सके

‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उनका 9 साल का बेटा श्रीतेज गंभीर रूप से घायल हो गया। बुधवार (18 दिसंबर) को अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद श्रीतेज से मिलने KIMS अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मंगलवार को शहर के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद और तेलंगाना सरकार की स्वास्थ्य सचिव डॉ. क्रिस्टीना आईएएस भी श्रीतेज का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। एक्टर के पिता अल्लू अरविंद ने कहा, ‘हम मृतक के परिवार का पूरी तरह साथ देंगे। इसमें सरकार भी हमारे साथ है। इस मामले पर कानूनी कार्रवाई की वजह से अल्लू अर्जुन यहां नहीं आ सके। मैं आज उनकी जगह पर यहां आया हूं। पिछले 10 दिनों में बच्चे की हालत धीरे-धीरे ठीक हो रही है, लेकिन इसमें और समय लग सकता है।’ हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सी.वी. आनंद और तेलंगाना सरकार की स्वास्थ्य सचिव डॉ. क्रिस्टीना आईएएस श्रीतेज का हालचाल जानने के लिए 17 दिसंबर को KIMS अस्पताल पहुंचे थे। पुलिस कमिश्नर ने बताया था, ‘भगदड़ के दौरान सांस न ले पाने के कारण श्रीतेज का ब्रेन डेड हो गया था और उन्हें ठीक होने में काफी समय लगेगा।’ स्वास्थ्य सचिव डॉ क्रिस्टीना ने कहा कि हम श्रीतेज की स्वास्थ्य स्थिति की नियमित रूप से निगरानी कर रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद करते हैं। जानें क्या है पूरा मामला? दरअसल, अल्लू अर्जुन 4 दिसंबर को बिना बताए संध्या थिएटर में फिल्म की प्रीमियर के लिए आए थे। इसके कारण फैंस अल्लू अर्जुन से मिलने के लिए उतावले हो गए थे। बड़ी संख्या में फैंस ने उनके साथ थिएटर में दाखिल होने की कोशिश की। इसके चलते थिएटर में भारी भीड़ जमा हो गई थी और फिर लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। भीड़ को कंट्रोल में लाने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया था। भीड़ कम होने के बाद सांस घुटने से बेहोश हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इस दौरान अस्पताल में डॉक्टर ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया था। 18 घंटे कस्टडी में रहे थे अल्लू अर्जुन अल्लू को इस मामले में शुक्रवार दोपहर 12 बजे पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। गिरफ्तारी के बाद 4 बजे उन्हें लोकल कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया था। अल्लू ने अंतरिम जमानत के लिए तेलंगाना हाईकोर्ट में अपील की थी और फिर करीब 18 घंटे बाद रिहा कर दिया गया था। ————– इससे जुड़ी खबरें पढ़ें.. 1. पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन 18 घंटे बाद रिहा:भगदड़ में महिला की मौत मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिली है पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा हुए। उनके पिता अल्लू अरविंद और ससुर कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी उन्हें लेने जेल पहुंचे थे। अल्लू करीब 18 घंटे कस्टडी में रहे। रिहाई के बाद अल्लू गीता आर्ट्स प्रोडक्शन हाउस पहुंचे। पूरी खबर पढ़ें.. 2. अल्लू अर्जुन के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस:बिना बताए अपनी फिल्म पुष्पा-2 देखने थिएटर पहुंचे थे हैदराबाद में फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ के चलते एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन, थिएटर और सिक्योरिटी एजेंसी पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। पूरी खबर पढ़ें..

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *