Punjab गलत लिखने पर ट्रोल हुए Diljit Dosanjh का फूटा गुस्सा, साजिश करने वालों को दिया करारा जवाब
|दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को फैंस का प्यार मिल रहा है। वहीं उन्हें अलग-अलग वजहों के चलते हेटर्स लगातार ट्रोल कर रहे हैं। म्यूजिक कॉन्सर्ट के कारण दिलजीत का नाम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में उन्हें पंजाब को गलत लिखने पर ट्रोल किया गया। आखिरकार अब सिंगर अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाए और उन्होंने हेटर्स को करारा जवाब (Diljit Dosanjh Troll Reaction) दिया है।