गाबा टेस्ट-बारिश के कारण तीसरे दिन 33 ओवर ही हुए:भारत पहली पारी में 51/4, राहुल-रोहित नाबाद लौटे; ऑस्ट्रेलिया 394 रन से आगे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट का तीसरा दिन बारिश के नाम रहा है। ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर सोमवार को सुबह से रुक-रुककर बारिश होती रही। ऐसे में 33 ओवर ही डाले जा सके। और खराब रोशनी के कारण जल्दी स्टंप्स कर दिया गया। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने पहली पारी में 4 विकेट पर 51 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 33 रन और कप्तान रोहित शर्मा (शून्य) नाबाद हैं। टी-ब्रेक से पहले ऋषभ पंत 9 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्हें पैट कमिंस ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया था। विराट कोहली (3 रन) जोश हेजलवुड का शिकार बने थे। यशस्वी जायसवाल (4 रन) और शुभमन गिल (1 रन) को मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 445 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टीम ने 40 रन बनाने में आखिरी 3 विकेट गंवा दिए हैं। एलेक्स कैरी 70 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट झटके। रविवार को मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रैविस हेड (152 रन) और स्टीव स्मिथ (101 रन) के शतकों के सहारे 405 रन बना लिए थे। पहले दिन बारिश के कारण 90 में से 13.2 ओवर ही डाले जा रहे। भारतीय टीम टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला टेस्ट 295 रनों से जीता था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच 10 विकेट से जीतकर वापसी की थी। भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट का स्कोरबोर्ड दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज। ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड। —————————————————————- तीसरे टेस्ट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… कमेंटेटर ने बुमराह को बंदर कहा, फिर माफी मांगी इंग्लैंड की महिला कमेंटेटर ईसा गुहा ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बंदर कहा है। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने माफी भी मांग ली है। रविवार को ईसा ने बुमराह की तारीफ करते हुए इंडियाज मोस्ट वैल्यूएशन प्राइमेट कहा था। प्राइमेट का अर्थ बंदर होता है। पढ़ें पूरी खबर

स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *