सऊदी अरब को 2034 फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी:FIFA ने कन्फर्म किया; 2030 का सीजन स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को में होगा
|2034 का फुटबॉल वर्ल्ड कप सऊदी अरब में खेला जाएगा। इतना ही नहीं, 2030 के वर्ल्ड कप की मेजबानी स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को मिलकर करेंगे। दुनिया में फुटबॉल संचालित करने वाली संस्था FIFA ने बुधवार रात को यह ऐलान किया। 2034 वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए केवल सऊदी अरब ने बिड किया था। ऐसे में ज्यूरिख में वर्ल्ड बॉडी की स्पेशल मीटिंग के बाद प्रेसिडेंट जियानी इन्फेंटिनो ने सऊदी अरब को ऑफिशियल होस्ट घोषित किया। रोनाल्डो ने लिखा- सपना सच हुआ इस ऐलान के बाद दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानों रोनाल्डो ने एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा- ‘अब तक का सबसे खास वर्ल्ड कप, सपना सच हुआ। पुर्तगाल 2030 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा और हमें इस पर गर्व है।’ इससे पहले 1930 में उरुग्वे ने वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। वे 2030 वर्ल्ड कप के पहले मैच को होस्ट करेगा। ओपनिंग सेरेमनी भी इसी देश में होगी। उरुग्वे के अलावा, अर्जेंटीना और पराग्वे भी 2030 वर्ल्ड कप के एक-एक मैच होस्ट करेंगे। USA, कनाडा और मैक्सिको में होगा अगला वर्ल्ड कप फुटबॉल का अगला वर्ल्ड कप 2026 में होगा। इसकी मेजबानी यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको कर रहे हैं। अर्जेंटीना ने जीता था पिछला वर्ल्ड कप, मेसी ने दो गोल दागे थे फुटबॉल वर्ल्ड कप का पिछला सीजन 2022 में कतर में हुआ था। इसे अर्जेंटीना की टीम ने जीता था। टीम ने फाइनल मुकाबले में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया था। इससे मुकाबला 3-3 से बराबर रहा था। मुकाबले में लियोनल मेस्सी ने 2 गोल दागे थे, जबकि फ्रांस के किलियन एम्बापे ने 3 गोल दागे थे। ———————————————- खेल की यह खबर भी पढ़िए… वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप- गुकेश-लिरेन की 13वीं बाजी ड्रॉ भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन ने 13वां गेम ड्रॉ खेला है। अब दोनों का स्कोर 6.5-6.5 हो गया है। बुधवार को वर्ल्ड चैस चैंपियनशिप की 13वीं बाजी में 68 चाल के बाद गुकेश को गेम ड्रॉ खेलना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर