Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Day 34: Pushpa 2 की फायर से जलकर राख हुआ मंजुलिका का सिंहासन, बज गया बैंड
|दीवाली पर रिलीज हुई कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) और विद्या बालन स्टारर फिल्म भूल भुलैया-3 एक महीने तक बॉक्स ऑफिस के सिंहासन पर जमकर बैठी रही। इस फिल्म ने दुनियाभर में अपनी सफलता का डंका बजाया। हालांकि अब पुष्पा (Pushpa 2) ने सिनेमाघरों में आते ही मंजुलिका का तख्त हथिया लिया और फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली।