‘कहने को बाकी है क्या, कहना था जो कह चुके….’, Rishabh Pant का DC को ‘गुड बॉय’; मिनटों में VIRAL हुआ इमोशनल पोस्ट
|Rishabh Pant Good Bye Message साल 2016 में आईपीएल में अपना डेब्यू करने वाले पंत के लिए दिल्ली से अलग होना आसान नहीं रहा क्योंकि उन्होंने शुरुआत से ही इस टीम के लिए खेला लेकिन ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया। अब पंत ने LSG की टीम से जुड़ने के बाद एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उनका पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।