Google Maps: अब गूगल मैप्स बताएगा, आपके आसपास गली चौराहों की हवा सांस लेने लायक या नहीं
|टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को एआइ-संचालित एयर व्यू प्लस फीचर लांच किया है। इसका लाभ गूगल मैप्स के माध्यम से देशभर के यूजर्स उठा सकेंगे। इसपर गली चौराहों की हवा में प्रदूषण की मात्रा का पता चल सकेगा। यह नितांत स्थानीय (हाइपरलोकल) स्तर पर वायु गुणवत्ता की रियल टाइम जानकारी देगा। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है।