ब्रिटेन में अवैध तरीके से काम करते हुए 13 भारतीय गिरफ्तार
|भाषा, लंदन : ब्रिटेन के लीसेस्टर में एक कारखाने में अवैध तरीके से काम कर रहे 13 भारतीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, पुलिस और आव्रजन प्रवर्तन अधिकारियों ने 4 जून को लीसेस्टर के एक कारखाने में छापे के दौरान 13 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से 11 लोग हिरासत में हैं, वहीं दो अन्य को इस शर्त पर छोड़ दिया गया कि वे नियमित गृह विभाग के अधिकारियों को रिपोर्ट करेंगे। हालांकि कंपनी के एक प्रवक्ता ने गिरफ्तारियों की आलोचना की है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।