विमान को धमकी देने वालों की खैर नहीं, केंद्र ने मेटा और एक्स से मांगा डेटा; गुरुवार को भी मिली उड़नों को धमकियां

विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को देशभर में 83 विमानों को बम से उड़ाने की फिर धमकी मिली। सरकार ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म मेटा और एक्स से कहा है कि वे अपने प्लेटफार्म से कई एयरलाइनों को निशाना बनाकर की गई ऐसी फर्जी काल और संदेशों से संबंधित डाटा साझा करें।

Jagran Hindi News – news:national