‘चक दे! इंडिया’ को लेकर अन्नू कपूर बोले:ये फिल्म एक हिंदू कोच पर आधारित थी, मेकर्स ने जानबूझकर एक मुस्लिम को अच्छा दिखाया

अन्नू कपूर ने हाल ही में फिल्म चक दे! इंडिया को लेकर बात की। उन्होंने कहा असल में यह फिल्म एक हिंदू कोच पर आधारित थी। लेकिन मेकर्स ने जानबूझकर मुस्लिम को अच्छा दिखाने के लिए इस किरदार को करीब खान का नाम दिया। ANI से बातचीत के दौरान अन्नू कपूर ने कहा, ‘एक फिल्म चक दे! इंडिया आई थी, जिसमें एक कोच की कहानी को दिखाया गया। फिल्म में शाहरुख खान कोच बने थे और उनका नाम कबीर खान था। लेकिन हकीकत में इस फिल्म की कहानी एक हिंदू कोच पर आधारित थी, जिनका नाम मीर रंजन नेगी हैं। इस किरदार को फिल्ममेकर ने जानबूझकर बदल दिया।’ अन्नू कपूर ने आगे कहा, ‘इंडिया में हमेशा से एक मुस्लिम के किरदार को अच्छा दिखाने का प्रयास किया जाता है और एक पंडित (हिंदू पुजारी) का मजाक उड़ाया जाता है। इसके बाद फिर गंगा-जमुनी तहजीब (हिंदू-मुस्लिम एकता) के विचारों की बात कर दी जाती है।’ बता दें, ‘चक दे! इंडिया फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी। फिल्म को शिमित अमीन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में शाहरुख खान कबीर खान के किरदार में नजर आए थे, जो एक पूर्व भारतीय पुरुष हॉकी प्लेयर होते हैं। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा विद्या मालवडे, शिल्पा शुक्ला, सागरिका घाटगे और चित्राशी रावत जैसे कई कलाकार नजर आए थे। इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं अन्नू कपूर अन्नू कपूर मंडी, कंधार, उत्सव, चमेली की शादी, मिस्टर इंडिया जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *