सलमान के घर पर फायरिंग करने वाले की याचिका खारिज:कोर्ट ने कहा- आरोपी की मंशा हत्या की थी, जमानत दी तो फिर क्राइम करेंगे

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के आरोपी विक्की गुप्ता की जमानत याचिका मकोका कोर्ट ने खारिज कर दी है। महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) की विशेष अदालत ने कहा कि अगर आरोपी को रिहा किया गया, तो वह भविष्य में दोबारा ऐसी घटना को अंजाम दे सकता है। आरोपियों की मंशा सलमान खान की हत्या करने की थी। आरोपी ने कहा- मैं तो बाइक चला रहा था, नुकसान पहुंचाने का इरादा नहीं था कोर्ट ने गुरुवार (17 अक्टूबर) को ही याचिका खारिज कर दी थी। इसकी कॉपी सोमवार को रिलीज की गई है। विक्की ने अपने बचाव में कहा, ‘मैं तो सिर्फ बाइक चला रहा था, शूटर मेरे पीछे बैठा था। सलमान को नुकसान पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं था। मैं बस परिस्थितियों का शिकार हुआ हूं, लगातार हिरासत में रखना सही नहीं है।’ कोर्ट ने माना- आरोपियों ने गोली वहीं चलाई, जहां सलमान अक्सर फैंस का अभिवादन करते हैं ऑर्डर पढ़ते हुए जस्टिस बीडी शेल्के ने सलमान खान द्वारा किए FIR का जिक्र किया। FIR में स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है कि आरोपियों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी पर गोली चलाई, जहां सलमान अक्सर अपने फैंस का अभिवादन करते हैं। वे रोज सुबह वहां बैठते भी हैं। जस्टिस शेल्के ने कहा कि अगर सलमान के FIR और गोली लगने की जगह पर गौर फरमाएं तो यही लगता है कि दोनों आरोपी एक्टर की हत्या करने की मंशा से ही आए थे। फायरिंग केस की पूरी टाइमलाइन पढ़िए.. गुजरात से गिरफ्तार हुए थे आरोपी मुंबई पुलिस ने फायरिंग करने वाले शूटर्स विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात से गिरफ्तार किया था। इसके अलावा अनुज थापन (32) को इस मामले में एक अन्य व्यक्ति के साथ 26 अप्रैल को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने ली थी हमले की जिम्मेदारी मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक, गैंगस्टर लॉरेंस और उसके भाई अनमोल को इस मामले में वांछित आरोपी घोषित किया गया है। अनमोल ने हमले के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर सलमान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी सलमान के करीबी और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी लॉरेंस गैंग का नाम महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को रात 9.30 बजे के करीब बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की भी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के मेंबर ने ली। एक शख्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जो भी सलमान ही हेल्प करेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। बता दें, सलमान और बाबा एक दूसरे के बेहद करीब थे। मर्डर के बाद सलमान परिवार के साथ सिद्दीकी के घर पहुंचे थे। सिद्दीकी ने सलमान और शाहरुख की दुश्मनी खत्म कराई थी। जब सलमान को हिट एंड रन केस में सजा सुनाई गई तो बाबा सिद्दीकी ही उनकी मदद के लिए कोर्ट पहुंचे थे। सिद्दीकी सलमान के हर अच्छे और बुरे वक्त में साथ रहते थे। सलमान को दोबारा मिली धमकी, 5 करोड़ की मांग तीन दिन पहले सलमान खान को दोबारा से जान से मारने की धमकी मिली थी। यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को वॉट्सऐप मैसेज के जरिए भेजी गई। धमकाने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताया ।मुंबई पुलिस के मुताबिक, धमकी भरी मैसेज में लिखा था- इसे हल्के में मत लीजिए। सलमान खान को जिंदा रहना है और उसे लॉरेंस से दुश्मनी खत्म करनी है तो उसे 5 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। लॉरेंस की सलमान से दुश्मनी की वजह …………………… इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… 1. सलमान खान के घर के बाहर 4 राउंड फायरिंग:CCTV में फायरिंग करते दिखे दोनों हमलावर, उनकी तस्वीर भी सामनें आई सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने रविवार सुबह 5 बजे फायरिंग की गई। दो बाइक से आए हमलावरों ने 4 राउंड फायर किए। जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे। पूरी खबर पढ़ें… 2. सलमान के घर फायरिंग करने वालों को दाऊद का डर:आरोपी विक्की और सागर का दावा- सलमान के गैंगस्टर्स से संबंध, वो हमें मरवाना चाहते हैं सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के आरोप में जेल में बंद विक्की गुप्ता और सागर पाल को अपनी हत्या का डर सता रहा है। न्यूज एजेंसी ANI को आरोपियों के वकील ने बताया कि दोनों ने जेल अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। उनके परिवार वालों ने महाराष्ट्र और बिहार सरकार से शिकायत करके सुरक्षा की मांग की है। पूरी खबर पढ़ें…

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *