एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे का 57 की उम्र में निधन:कैंसर था, गोलमाल-पार्टनर समेत कई फिल्मों और कपिल शर्मा शो में एक्टिंग की

एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे का सोमवार शाम निधन हो गया है। वे 57 साल के थे। उन्हें कैंसर था। सोमवार शाम मराठी एक्टर जयवंत वाडकर ने उनके निधन की जानकारी दी। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अतुल को मराठी नाटक ‘सूर्याची पिल्लै’ में काम करना था। इसके लिए वो उनके साथ रिहर्सल कर रहे थे इसी बीच उनकी तबियत खराब हो गई। जयवंत ने बताया कि अतुल को पांच दिन पहले दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अतुल परचुरे ने बॉलीवुड में ‘गोलमाल’, ‘पार्टनर’, ‘क्यों की’ और ‘आवरापन’ समेत कई फिल्मों में काम किया था। वे कपिल शर्मा के शो में भी नजर आए। इसके अलावा मराठी मंचों पर उन्होंने अपने अभिनय से धूम मचाई। अतुल ने मराठी फिल्मों और कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया। 2022 में हुआ था कैंसर अतुल 2022 से कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने पिछले साल एक इंटरव्यू में बताया था- ‘साल 2022 मैं एक फैमिली वैकेशन पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड गया था। वहां से लौटने के बाद मेरी तबीयत खराब हुई। मैं ठीक से कुछ खा भी नहीं पा रहा था। तब चेकअप करवाने पर मुझे पता चला कि मुझे कैंसर है।’ लीवर में निकला 5 सेमी कैंसरग्रस्त ट्यूमर अतुल ने आगे बताया था- ‘इसके बाद जब डॉक्टर ने मेरी अल्ट्रा सोनोग्राफी की तो मैंने उनकी आंखों में डर देखा। मैं तुरंत समझ गया कि कुछ गड़बड़ है। मुझे बताया गया कि मेरे लीवर में 5 सेंटिमीटर लंबा ट्यूमर है जो कैंसरग्रस्त है। शुरुआत में मैंने अपना गलत इलाज करवा लिया। ऐसे में ट्रीटमेंट के दौरान मेरी हेल्थ बेहतर होने के बजाय और खराब हो गई। मेरे लिए चलना तक मुश्किल हो गया था। ऐसी कंडीशन में करना पड़ा डेढ़ महीने इंतजार ऐसी कंडीशन में डॉक्टर्स ने मुझसे डेढ़ महीने इंतजार करने के लिए कहा। डाक्टर्स का कहना था कि अगर उन्होंने अभी सर्जरी की तो मुझे जॉन्डिस हो जाएगा और मेरे लीवर में पानी भर जाएगा। इसके बाद मैं शायद सर्वाइव ना कर पाऊं। बाद में मैंने डॉक्टर बदल लिया। प्रॉपर मेडिकेशन और कीमोथेरेपी के जरिए खुद को बेहतर किया। अब आने वाले कुछ दिनों में मुझे पता चलेगा कि मेरी स्थिति कितनी ठीक है।’ कपिल की टीम ने किया था संपर्क इस इंटरव्यू में अतुल ने यह भी बताया था कि इस दौरान कपिल की टीम ने भी उनसे संपर्क किया था। मेकर्स चाहते थे कि वो शो में सुमोना के पिता का रोल प्ले करें पर वो अपनी हेल्थ कंडीशन के चलते ज्यादा काम नहीं कर पाए थे। कई फिल्मों में निभा चुके हैं कॉमिक रोल अतुल ने टीवी शो ‘आर के लक्ष्मण की दुनिया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। रोहित शेट्टी की फिल्म ‘ऑल द बेस्ट’ में उन्होंने धोंदू का रोल प्ले किया था। वो इमरान हाशमी स्टारर ‘आवारापन’ में भी नजर आए थे।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *