11 Facts: \’HAHK\’ से शुरू हुई पायरेसी, हर साल लगता है 641 करोड़ का चूना
|मुंबई: भारतीय सिनेमा 102 साल का हो चुका है। 1913 में बनीं पहली मूक फिल्म 'राजा हरिशचंद्र' से लेकर इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'दिल धड़कने दो' तक हिंदी सिनेमा ने एक लंबा सफर तय किया है। इस लंबे अंतराल में कई रोचक घटनाएं घटी हैं, जिसकी जानकारी हम आपको dainikbhaskar.com के इस खास पैकेज के जरिए देने जा रहे हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टारर एवरग्रीन फिल्म 'हम आपके हैं कौन' पायरेसी की जननी है। 1994 में रिलीज हुई इस फिल्म के थिएटर मेें कैमरे के जरिए रिकॉर्डिंग की गई थी, जिसके बाद इन रिकॉर्डिंग को दर्शकों तक वीडियो कैसेट्स द्वारा पहुंचा गया था। आगे की स्लाइड्स में फोटो के जरिए जानें, बॉलीवुड से जुड़े कुछ और रोचक फेक्ट्स…