IND vs BAN: T Dilip ने बताए भारत के टॉप-4 फील्डर्स के नाम, अश्विन के ‘सेलिब्रिटी’ कमेंट पर दिया जोरदार रिएक्शन

India Best Fielders आर अश्विन द्वारा टीम इंडिया के फील्डिंग कोच को सिलेब्रिटी कमेंट करने के बाद टी दिलीप का ही इस पर रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा है कि उम्मीद है कि वे इसे फील्डिंग कोच में बदल देंगे क्योंकि पहले गूगल पर वे इंटरनेट पर्सनालिटी थे। इस दौरान टी दिलीप ने चेन्नई टेस्ट में चार बेस्ट भारतीय फील्डर्स के नाम बताए।

Jagran Hindi News – cricket:apni-baat