‘आखिर तु्म्हारी हिम्मत कैसे हुई?’, जब इस काम के लिए एक एक्ट्रेस के ब्वॉयफ्रेंड Anurag Kashyap को ने जड़ा था थप्पड़
|गैंग्स ऑफ वासेपुर ब्लैक फ्राइडे जैसी फिल्में बनाने वाले अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) का सिनेमाई क्राफ्ट बाकी मेकर्स से अलग और हटके होता है। उन्होंने अब तक जो भी मूवीज बनाई हैं उनमें 2009 में रिलीज हुई देव-डी काफी कंट्रोवर्शियल रही। अनुराग ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान बताया कि फिल्म को बनाने में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा।