जुनैद बोले- आमिर खान का बेटा था इसलिए मिली महाराज:कहा- बजट के कारण फिल्म लाल सिंह चड्ढा में काम नहीं कर पाया

जुनैद खान ने खुलासा किया है कि अगर वे आमिर खान के बेटे नहीं होते तो शायद उन्हें फिल्म महाराज में काम नहीं मिलता। हालांकि जुनैद ने इस फिल्म के लिए ऑडिशन भी दिया था। हाल ही में जुनैद NDTV युवा शो में बतौर गेस्ट पहुंचे थे। यहां उन्होंने अब तक के वर्क एक्सपीरियंस को शेयर किया। जुनैद ने यह भी बताया कि उन्होंने आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए ऑडिशन दिया था। उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी कुछ हिस्सा आपको मिलता है, कुछ नहीं मिलता। यह सच है कि महाराज से पहले मैंने कुछ ऑडिशन दिए थे। वो उस वक्त नहीं हो पाया।’ जुनैद ने आगे कहा, ‘हां, पापा पहले इसके (लाल सिंह चड्ढा) बारे में बात कर चुके हैं। जब मैंने इसके लिए टेस्ट दिया था तब पापा को टेस्ट काफी पसंद आया था। लेकिन फिल्म के बजट की वजह से नए एक्टर के साथ वो फिल्म नहीं बन सकती थी। इस कारण उस फिल्म में मुझे काम करने का मौका नहीं मिला।’ फिल्म महाराज से जुनैद ने किया बॉलीवुड डेब्यू जुनैद खान ने फिल्म महाराज से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया है। वहीं इसे प्रोड्यूसर YRF एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। फिल्म में जुनैद के अलावा जयदीप अहलावत, शालिनी पांडे और शरवरी जैसे सेलेब्स ने काम किया है। फिल्म की कहानी एक सेंसिटिव मुद्दे पर बेस्ड है, इसलिए इसे लेकर कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी। इसके बाद ही फिल्म को थिएटर्स की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। ऑडिशन का वीडियो देख आदित्य चोपड़ा ने फिल्म में कास्ट करने का मन बनाया प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने जुनैद का एक साल पुराना ऑडिशन का वीडियो देखा था। जुनैद ने अपने पिता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए ऑडिशन दिया था। आदित्य चोपड़ा को जुनैद का वो वीडियो काफी पसंद आया था। इसी के बाद उन्होंने जुनैद को फिल्म में लेने का मन बना लिया था। दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में जुनैद ने कहा था, ‘आदित्य सर ने मुझे बुलाया और महाराज की स्क्रिप्ट दी। उन्होंने कहा कि फर्स्ट हाफ पूरा पढ़कर सुनाओ। मैंने सुनाई तो उन्होंने ज्यादा कुछ रिएक्शन नहीं दिया। बस इतना कहा कि बढ़िया किए, चलो काम शुरू करते हैं।’ जुनैद ने यह भी बताया था कि अभी उनके पास दो फिल्में पाइपलाइन में हैं। एक फिल्म वो अपने पिता आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ साउथ की एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आएंगी। इसके अलावा दूसरी फिल्म में वे खुशी कपूर के साथ दिखेंगे। फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने किया था 61 करोड़ का लाइफटाइम बिजनेस 2022 में रिलीज हुई आमिर और करीना स्टारर ‘लाल सिंह चड्ढा’ बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। फिल्म को बॉयकॉट का भी सामना करना पड़ा था। फिल्म ने ओपनिंग डे पर मात्र 11 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं इसका लाइफटाइम इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 61 करोड़ 36 लाख रुपए था। यह 1994 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘फारेस्ट गम्प’ का रीमेक थी। फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया था, जबकि इसका अडैप्टेशनल स्क्रीनप्ले अतुल कुलकर्णी ने लिखा था।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर