Berlin Review: नब्बे के दशक की ताजगी में अटकती-भटकती जासूसी की कहानी, निर्देशक की रणनीति आई काम

स्त्री 2 के बिट्टू ने एक बार फिर से अपने अभिनय का लोहा मनवाया। अपारशक्ति- राहुल बोस और इश्वाक स्टारर थ्रिलर फिल्म बर्लिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। मूवी में अपारशक्ति जहां साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट बनकर छा गए वहीं इश्वाक सिंह ने भी बिना बोले अपने किरदार में जान फूंकी। ZEE 5 पर इस फिल्म को देखने से पहले यहां पर पढ़ें पूरा रिव्यू-

Jagran Hindi News – entertainment:reviews