जिगरी दोस्त ने साफ कर दिया था Anupam Kher का पत्ता, बनते-बनते रह गए थे Mr India के ‘मोगेंबो

अनुपम खेर (Anupam Kher) फिल्म इंडस्ट्री के वो अभिनेता हैं जो अपने करियर में 500 से अधिक फिल्मों को कर चुके हैं। लेकिन अनिल कपूर स्टारर मूवी मिस्टर इंडिया (Mr India) में मोगेंबो का किरदार न निभाने का उन्हें अब तक अफसोस होता है। आइए जानते हैं कि आखिर किस वजह से अनुपम के हाथों से निर्देशक शेखर कपूर की ये कल्ट मूवी फिसल गई थी।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood