वासु भगनानी पर आरोप- डायरेक्टर के 7 करोड़ रोके:विवेक अग्निहोत्री ने नहीं दिए 1 लाख; सिने एसोसिएशन बोला- फीस फंसाते हैं प्रोड्यूसर्स
|जुलाई 2024 में देश के नामी फिल्ममेकर वासु भगनानी को लेकर खबर आई कि उन्होंने अपनी फिल्म में काम करने वाले क्रू मेंबर्स के 65 लाख रुपए नहीं चुकाए। इसके लिए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई (FWICE) को बीच में आना पड़ा। उसने वासु पर दबाव बनाया, जिसके बाद पिछले महीने यानी अगस्त में उन्होंने क्रू मेंबर्स के पैसे चुका दिए। हालांकि, यह बस आधी-अधूरी खबर थी। जब पड़ताल के लिए दैनिक भास्कर FWICE के ऑफिस पहुंचा तो वहां से अलग स्टोरी पता चली। FWICE के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने बताया कि वासु भगनानी ने डायरेक्टर अली अब्बास जफर के 7.3 करोड़ रुपए अटका कर रखे हैं। साथ ही मिशन रानीगंज के डायरेक्टर टीनू देसाई के भी 27 लाख रुपए नहीं चुकाए हैं। अली अब्बास ने इसे लेकर डायरेक्टर एसोसिएशन में शिकायत भी दर्ज कराई है। इसी मुद्दे को लेकर हमने ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता से भी बात की। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में बीते कुछ सालों से ऐसी घटनाएं आम हो चुकी हैं। प्रोडक्शन कंपनियां एक्टर्स, डायरेक्टर्स और क्रू मेंबर्स से काम करवा लेती हैं, लेकिन जब बात पैसे देने की आती है तो आनाकानी करने लगती हैं। इस स्टोरी के जरिए हमने ऐसे ही 3 केस उजागर किए, जिसके लिए चार लोगों से बात की… केस-1: फेडरेशन का दावा- वासु भगनानी ने डायरेक्टर्स के करोड़ों रुपए नहीं चुकाए 31 जुलाई, 2024 को इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी सारी एसोसिएशन की मदर बॉडी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉई (FWICE) के नाम एक पत्र लिखा। उस पत्र में लिखा था- हमारे पास डायरेक्टर अली अब्बास जफर की तरफ से पूजा एंटरटेनमेंट के खिलाफ पैसे न चुकाने की शिकायत आई है। हम आपसे (FWICE) अपील करते हैं कि इस मामले का जल्द से जल्द निपटारा करें। IFTDA की चिट्ठी पर एक्शन लेते हुए FWICE ने वासु भगनानी की कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट को 7 अगस्त 2024 को एक चिट्ठी लिखी। उसमें लिखा था- हमारे पास IFTDA की तरफ से शिकायत आई है कि आपकी कंपनी ने डायरेक्टर अली अब्बास जफर के पैसे नहीं चुकाए हैं। हम उम्मीद करेंगे कि आप चेक या डिमांड ड्राफ्ट के जरिए शिकायतकर्ता को उनके पैसे चुका दें। अगर आपका कुछ वर्जन है तो यह पत्र भेजे जाने के 7 दिन के अंदर अपना जवाब दें। यह ध्यान रहे कि मामला अब फेडरेशन के पास है, इसलिए बाहर से कोई सेटलमेंट की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। 14 अगस्त, 2024 को पूजा एंटरटेनमेंट ने FWICE के लेटर का जवाब दिया। उन्होंने जवाबी पत्र में लिखा- शिकायतकर्ता पहले अपने कम्प्लेन की कॉपी हमारे साथ शेयर करें। वो जो भी पैसे की डिमांड कर रहे हैं, वो वैध नहीं है। उन्होंने शुरुआती दौर में ही काफी सारे एग्रीमेंट पर साइन किए हैं, इसलिए उनकी बकाया राशि से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। FWICE ने पूजा एंटरटेनमेंट के जवाबी लेटर को अली अब्बास जफर को ट्रांसफर कर दिया। FWICE ने अली को सारे सबूत मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। FWICE के अध्यक्ष बी.एन तिवारी ने कहा कि अली के सबूत सौंपते ही हम उनका पेमेंट रिकवर करा देंगे। जब हमने इस मामले में अली अब्बास जफर से संपर्क किया तो उन्होंने कहा- देखिए, यह मैटर डायरेक्टर एसोसिएशन के पास है। अभी मैं इस पर कुछ नहीं बोल सकता। ये कहते हुए उन्होंने फोन रख दिया। अली से जुड़े एक करीबी सोर्स ने कहा- अली नहीं चाहते कि यह बात अभी बाहर आए। उन्हें डर है कि अगर यह बात बाहर आई तो उनका पेमेंट फंस सकता है। हमने वासु भगनानी का भी पक्ष जानने की कोशिश की। वासु ने कहा- अगर आपको कोई प्रूफ मिलता है, तो आगे बढ़िए। वरना उन लोगों के खिलाफ खबर छापिए जो ऐसे फिजूल के आरोप लगा रहे हैं।’ केस-2: विवेक अग्निहोत्री पर भी पेमेंट न करने का आरोप ऑल इंडिया सिने वर्कर्स के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने बताया कि उनके पास विवेक अग्निहोत्री जैसे बड़े फिल्म मेकर के खिलाफ भी शिकायत आ चुकी है। उन्होंने कहा, ‘विवेक ने अपनी फिल्म द लास्ट शो में बतौर स्क्रिप्ट सुपरवाइजर काम करने वाले आशीष दुबे का मेहनताना नहीं दिया। वैसे तो विवेक अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर आए दिन बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन खुद ही किसी का पैसा खाकर बैठे हैं।’ आरोप लगाने वाले बोले- कश्मीर फाइल्स के हिट होने पर पेमेंट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ हमने इस बात की पुष्टि के लिए आशीष दुबे को कॉल किया। उन्होंने कहा, ‘जी हां, विवेक अग्निहोत्री को मुझे 1.5 लाख रुपए देने थे। तकरीबन 50 हजार तो दिए, लेकिन एक लाख रुपए अभी भी बाकी हैं। जब उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स हिट हुई तो मुझे लगा कि मेरे पैसे अब मिल जाएंगे, हालांकि ऐसा हुआ नहीं।’ आशीष दुबे ने विवेक अग्निहोत्री से वॉट्सऐप चैट का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है। आशीष ने कहा कि 4 साल हो गए हैं, लेकिन उनके पैसे अब तक नहीं मिले हैं। उन्होंने शुरुआती दौर में विवेक अग्निहोत्री से भी बात की। विवेक ने कहा कि मैं फाइनेंस का काम नहीं देखता हूं, इसलिए मेरे पास बार-बार मैसेज या कॉल मत करो। हमने विवेक अग्निहोत्री से भी उनका वर्जन जानने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हमारे मैसेज का जवाब नहीं दिया। केस-3: टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी बोलीं- फीस मांगी तो मेकअप रूम में बंद कर दिया गया सीरियल ये हैं मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी के मुताबिक, पिछले 2 साल से उनके पैसे फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं दंगल टीवी के शो शुभ शगुन के लिए शूट कर रही थी। ये शो राहुल मीडिया प्रोडक्शन के बैनर तले चल रहा था। हमारा शूट 7 महीने चला। शो के प्रोड्यूसर कुंदन सिंह ने मुझे सिर्फ 2 महीने के पैसे दिए। 5 महीने की फीस के तौर पर 39 लाख रुपए मुझे अब तक नहीं मिले हैं।’ कृष्णा ने आगे कहा, ‘3 अक्टूबर 2022 की रात थी, मैं अपनी शिफ्ट खत्म करके मेकअप रूम में जा रही थी। तभी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रभात और समीर काजमी ने मेरा रास्ता रोक लिया। उन्होंने कहा कि तुम अभी शूट खत्म करके नहीं जा सकतीं। मैंने कहा कि मेरी शिफ्ट खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ओवरटाइम करना पड़ेगा। मैं गुस्से में मेकअप रूम में चली गई। इन लोगों ने बाहर से दरवाजा ही बंद कर दिया। बाद में कहने लगे कि तुम्हारा पैसा नहीं देंगे, जो करना है कर लो।’ कृष्णा मुखर्जी ने लगभग एक साल तक इंतजार किया कि कैसे भी करके उनके पैसे निकल जाएं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आखिरकार 18 सितंबर 2023 को उन्होंने FIR दर्ज करा दी। कृष्णा के साथ उसी शो में काम करने वाले चार अन्य कलाकारों ने भी राहुल मीडिया प्रोडक्शन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। सारे कलाकारों की टोटल बकाया फीस 81 लाख रुपए से ज्यादा थी। अभी तक किसी को एक पैसा भी नहीं मिला है। राहुल मीडिया प्रोडक्शन के खिलाफ कृष्णा मुखर्जी और उनके साथी कलाकारों ने जो FIR दर्ज कराई, उसकी कॉपी.. मामला अब कोर्ट में पहुंचा कृष्णा ने बताया कि यह केस फिलहाल मुंबई के बोरीवली कोर्ट नंबर 17 में चला गया है। 21 अगस्त, 2024 को कोर्ट में पहली सुनवाई होनी थी, लेकिन राहुल मीडिया प्रोडक्शन की तरफ से कोई मौजूद नहीं था। कोर्ट ने 25 सितंबर को सुनवाई की अगली तारीख रखी है।