GOAT Box Office Day 6: नॉन हॉलिडे में भी हार मानने को तैयार नहीं ‘गोट’, छठे दिन कमाई से सबको चौंकाया
|GOAT Day 6 Box Office Collection एक्शन थ्रिलर फिल्म गोट की चर्चा इस वक्त खूब हो रही है। ओपनिंग वीकेंड के बाद भी सिनेमाघरों में थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की इस मूवी को दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलता हुआ दिख रहा है जिसकी अंदाजा नॉन हॉलिडे में फिल्म की धमाकेदार कमाई से आसानी से लगाया जा सकता है।