Khel Khel Mein Box Office Day 2: दूसरे दिन शॉकिंग रहा कलेक्शन, क्या ‘खेल खेल में’ खेल पाएगी लंबी पारी?
|अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म खेल खेल में (Khel Khel Mein Box Office Day 2) की ओपनिंग ठीक-ठाक रही। एक्टर की पिछली रिलीज सरफिरा (2.5 करोड़) से ओपनिंग बेहतर रही। हालांकि खेल खेल में ने दूसरे दिन ही तोते उड़ाने वाले आंकड़े दिए हैं। फिल्म ने 15 अगस्त की छुट्टी का तो पूरा फायदा उठाया लेकिन शुक्रवार को मामला अलग हो गया।