David Dhawan ने OTT फिल्मों पर कसा तंज, बोले – थिएटर आओ और औकात दिखाओ
|काफी समय से ये बात सामने आ रही थी कि डेविड धवन वरुण धवन को लेकर एक फिल्म बना रहे हैं जोकि एक रोमांटिक कॉमेडी होगी। अब इस फिल्म की धीरे-धीरे और डिटेल्स भी सामने आने लगी हैं। हाल ही में डेविड धवन ने एक इंटरव्यू में ओटीटी प्लेटफॉर्म और थिटर्स के खोते मौजिक पर बात की। इस दौरान उन्होंने ओटीटी के कंटेंट को भी चैलेंज किया।