ओलिंपिक- अविनाश 3000मी बाधा दौड़ के फाइनल में:रेसलर निशा चोट के कारण क्वार्टर फाइनल हारीं; आखिरी बाउट में 8-1 से आगे थीं, 10-8 से हार गईं

पेरिस ओलिंपिक में सोमवार का दिन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। 10वें दिन भारतीय एथलीट अविनाश साबले 3000 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में पहुंचे। तो भारत 2 खेलों में मेडल मेडल के करीब पहुंचकर हार गया। इतना ही नहीं, रेसलर निशा दाहिया चोट की वजह से सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकीं। देर रात अविनाश एथलेटिक्स की मेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट के राउंड-1 की हीट-2 में 5वें नंबर पर रहे। उन्होंने 8:15.43 मिनट में रेस पूरी की। इससे पहले निशा दहिया रेसलिंग की विमेंस 68 kg कैटेगरी का क्वार्टर फाइनल 8-10 से हार गईं। एक समय निशा 8-1 की बढ़त पर थीं, लेकिन उनकी कोहनी पर चोट लग गई। निशा आखिरी 33 सेकेंड में 10-8 से हार गईं। बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन भी मेंस सिंगल्स का ब्रॉन्ज मेडल मैच नहीं जीत पाए। उन्हें मलेशिया के ली जी जिया ने हराया। साथ ही शूटर अनंत जीत सिंह और महेश्वरी चौहान की जोड़ी स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में मेडल से चूक गई। भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया।

स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर