वायनाड में आर्मी को सपोर्ट करने पहुंचे साउथ सुपरस्टार मोहनलाल:रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया, पीड़ितों को 3 करोड़ की मदद का ऐलान किया
|केरल के वायनाड में 29-30 जुलाई की रात भारी बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 365 पहुंच गई है। हादसे के छठे दिन बाद भी आज रविवार (4 अगस्त) को सर्च ऑपरेशन जारी है। 206 लोग अब भी लापता हैं। 122 टेरोटेरियल आर्मी के लेफ्टिनेंट कर्नल हैं मोहनलाल इसी बीच साउथ सुपरस्टार मोहनलाल ने वायनाड में राहत कार्य में जुटी इंडियन आर्मी का सपोर्ट करने पहुंचे। उन्होंने वहां प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। वो वहां सेना की वर्दी में ही पहुंचे। उन्होंने राहत कोष के लिए 3 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान भी किया। मोहनलाल केरल की 122 टेरोटेरियल आर्मी के लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं। मुंदक्कई में स्कूल का पुनर्निर्माण भी कराएंगे मोहनलाल ने सोशल मीडिया पर अपने इस दौरे की तस्वीरें शेयर कीं। कैप्शन में लिखा, ‘वायनाड में हुई तबाही एक गहरा घाव है, जिसे भरने में समय लगेगा।’ इसी पोस्ट में एक्टर ने जानकारी दी कि उन्होंने तत्काल राहत और पुनर्निर्माण प्रयासों के लिए 3 करोड़ रुपये देने का संकल्प किया है। वो मुंदक्कई में एक स्कूल का पुनर्निर्माण भी कराएंगे। सैनिकों का प्रयास देखकर इमोशनल हुए एक्टर मोहनलाल ने आगे लिखा, ‘सैनिकों और बचाव दल के साहसी प्रयासों को देखना बहुत ही इमोशनल था। उनका निस्वार्थ समर्पण आशा की किरण जगाता है। हम सब मिलकर पुनर्निर्माण करेंगे, स्वस्थ होंगे और और मजबूत होकर उभरेंगे।’ वर्कफ्रंट पर मोहनलाल इसी साल जनवरी में रिलीज हुई फिल्म ‘मलाइकोट्टई वालिबन’ में नजर आए थे। इन दिनों वो ‘कनप्पा’, ‘L2E’ और ‘राम’ जैसी फिल्मों पर काम कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन ने भी दान दिए 25 लाख रुपए वायनाड में लैंडस्लाइड से हुई बर्बादी के बीच साउथ फिल्म इंडस्ट्री मदद को आगे आई है। अब तक मोहनलाल के अलावा कई साउथ स्टार्स ने मुख्यमंत्री राहत कोष में लाखों रुपए दान किए हैं। एक्ट्रेस ज्योतिका, कार्थी और सूर्या ने 50 लाख रूपए की आर्थिक मदद दी है। वहीं रश्मिका मंदाना ने 10 लाख रुपए दान किए हैं। रविवार को अल्लू अर्जुन ने भी 25 लाख रुपए डोनेट करने की अनाउंसमेंट की।