UP: पेड़ से लटकता मिला प्रेमी युगल का शव

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में एक प्रेमी जोड़े का शव अलग-अलग जगहों पर लटकता मिला। आशंका जताई जा रही है कि दोनों की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस दोनों की मौत को आत्महत्या मान रही है।

गोरखपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिपराइच के हेमछापर गांव निवासी 19 वर्षीय राम प्रवेश सिंह और 18 वर्षीय सोनी के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कुछ माह पहले दोनों ने घर से भागकर मंदिर में शादी भी कर ली थी। इसके बाद दोनों वापस घर आकर रहने लगे थे। युवती दूसरे समुदाय की थी, इसलिए गांव वाले ने इस रिश्ते का विरोध किया था।

कुछ दिन पहले इस मुद्दे पर गांव में पंचायत भी हुई थी, और दोनों को गांव छोड़कर जाने का फैसला लिया गया था। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह रामप्रवेश का शव घर के बगल में बने टीनशेड और सोनी का शव खेत में लगे शीशम के पेड़ से लटकता मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि यह घटना हत्या थी या आत्महत्या।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times