ढाई लाख फीस नहीं लेतीं तैमूर की नैनी:ललिता डिसिल्वा बोलीं- अफवाह उड़ने पर मैंने करीना से पूछा था- क्या आप अगले महीने मुझे इतनी फीस देंगी

अनंत अंबानी की शादी के बाद उनकी बचपन की नैनी ललिता डिसिल्वा द्वारा शेयर की गई एक फोटो सुर्खियों में है। अनंत के बचपन में ललिता उनकी देखभाल करती थीं, जो मौजूदा समय में करीना और सैफ के बच्चों तैमूर और जहांगीर की नैनी हैं। बीते कई दिनों से खबरें थीं कि ललिता सैफ-करीना के बच्चों की देखभाल करने के लिए ढाई लाख रुपए चार्ज करती हैं। अब नैनी ने इन खबरों पर रिएक्शन दिया है। हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में ललिता डिसिल्वा से पूछा गया था कि क्या वाकई उनकी फीस ढाई लाख रुपए प्रति महीना है। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा है, ‘मैं आशा करती हूं कि मुझे अगले महीने से उतनी सैलरी मिलने लगे। ये सब रूमर्स होते हैं, मीडिया को मसाला चाहिए होता है। मुझे तो ये भी नहीं पता कि किस एजेंसी ने मेरा नाम सावित्री कर दिया। मैंने इसके लिए भी मीडिया से फाइट बैक किया था।’ तैमूर की नैनी ने किया था करीना से सवाल ललिता डिसिल्वा ने कहा है, ‘जब सैलरी का मेटर फैलता गया तो मैंने करीना से पूछा था कि क्या आप मुझे इतनी सैलरी देंगी। उन्होंने मुझसे कहा था, ये जोक्स हैं सिस्टर, इसे सीरियसली मत लिया करो।’ स्टाफ को अपने साथ बैठाकर खाना खिलाते हैं सैफ-करीना बातचीत के दौरान ललिता ने बताया है कि करीना और सैफ बेहद सिंपल हैं। वो अपने स्टाफ के लिए भी वही खाना पकवाते हैं, जो वो खुद खाते हैं। उनके मॉर्निंग रूटीन के मुताबिक, जो डाइट वो लेते हैं, वही स्टाफ के लिए भी होती है। ललिता ने आगे बताया है कि करीना-सैफ साथ बैठकर ही खाना खाते हैं। उन्होंने कहा, ‘सैफ सर को खाना बनाना बहुत पसंद हैं। वो अक्सर अपने हाथों से बनाया खाना स्टाफ को खिलाते हैं।’ बताते चलें कि कुछ समय पहले ही एक्सप्रेस अड्डा को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका हाउस स्टाफ उनके साथ ही खाना खाता है। करीना ने बताया है कि वो नहीं चाहतीं कि बच्चे स्टाफ को अलग खाना खाते देख उनसे सवाल करें। बताते चलें कि ललिता डिसिल्वा एक पीडियाट्रिशियन हैं। वो तैमूर के जन्म के बाद से ही सैफ-करीना के लिए काम कर रही हैं। सैफ-करीना के छोटे बेटे जहांगीर की नैनी भी ललिता ही हैं। इससे पहले वो मुकेश अंबानी के घर में काम किया करती थीं।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर