Salman Khan की फिल्म के सेट पर पहुंच गया था चीता, संगीतकार ने सुनाया ‘मुझसे शादी करोगी’ से जुड़ा डरावना किस्सा
|20th Years Mujhse Shaadi Karogi बॉलीवुड निर्देशक डेविड डवन के निर्देशन में बनी मुझसे शादी करोगी एक बेहतरीन रॉम-कॉम मूवी मानी जाती है। सलमान खान (Salman Khan) प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार जैसे कलाकारों से सजी ये फिल्म जल्द ही रिलीज के 20 साल पूरे करेगी। इस फिल्म को लेकर संगीतकार साजिद खान (Sajid Khan) ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए खुलकर बात की है।