‘आतंक के आका मेरी आवाज सीधे सुन सकते हैं’ कारगिल वॉर मेमोरियल से PM मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश
|करगिल दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। साल 1999 में भारत-पाकिस्तान के युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर जवानों को याद करते हुए उन्होंने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने अतीत में जितने भी दुष्प्रयास किए उसे हमेशा मुंह की खानी पड़ी है। लेकिन पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा।