‘सबसे पहले है देश की रक्षा…’, वायुसेना उपप्रमुख बोले- भारत में आत्मनिर्भरता को और बढ़ावा देने की जरूरत
|वायुसेना उप प्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह आत्मनिर्भरता देश की रक्षा की कीमत पर नहीं हो सकती। उपप्रमुख ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण है।राष्ट्र की रक्षा करना हर किसी का काम है। यह केवल वर्दीधारियों का काम नहीं है।कहा कि आज की भू-राजनीति से हमने जो सबसे बड़ा सबक सीखा है वह है आत्मनिर्भर होना।