कास्टिंग काउच का सामना कर चुके हैं ‘एनिमल’ एक्टर सिद्धांत:बोले- कॉर्डिनेटर ने धमकाते हुए कहा था, कंप्रोमाइज नहीं करोगे तो काम नहीं मिलेगा

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ में काम कर चुके एक्टर सिद्धांत कार्णिक ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया। एक्टर ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में कास्टिंग काउच के अनुभव को अजीब बताया। उन्होंने कहा कि एक कॉर्डिनेटर ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर कंप्रोमाइज नहीं करोगे तो काम नहीं मिलेगा। ‘एनिमल’ में सिद्धांत कार्णिक ने रणबीर कपूर के जीजा वरुण प्रताप मल्होत्रा की भूमिका निभाई थी। फिल्म में अपनी भूमिका के लिए खूब सुर्खिया बटोरी। हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सिद्धांत ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में कास्टिंग काउच के अपने अनुभव के बारे में बताया कि उन्हें कैसा महसूस हुआ था। सिद्धांत कार्णिक ने कहा- 2005 में सिर्फ 22 साल की उम्र में मैंने इंडस्ट्री में काम करना शुरू ही किया था। उस दौरान मेरी मुलाकात एक कॉर्डिनेटर से हुई। उसने मुझसे मेरा पोर्टफोलियो मांगा और फिर रात साढ़े दस बजे मुझे अपने घर बुलाया। मैं उसके घर गया, उसके घर के चारों ओर उसके परिवार की तस्वीरें लगी थीं और वहां सुरक्षित माहौल दिख रहा था। लेकिन मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है। मैं वहां बैठ गया। थोड़ी सी बातचीत के बाद कॉर्डिनेटर मेरे करीब आने की कोशिश कर रहा था। मैंने उससे कहा कि मैं इस तरह के काम करने का इच्छुक नहीं हूं। मेरी यह बात सुनकर वह भड़क उठा और कहा कि अगर कंप्रोमाइज नहीं करोगे तो काम नहीं मिलेगा। उसने मुझे धमकी देते हुए कहा कि मैं इस बात का ध्यान रखूंगा कि तुम्हें कहीं काम ना मिले। सिद्धांत ने कहा, ‘उस वक्त मैं फिल्म इंडस्ट्री में किसी को जानता नहीं था। ना मेरे कोई गॉड फादर था ना कोई मेंटर था। लेकिन उस वक्त मैं डटकर खड़ा रहा। बिना किसी से डरे, अपनी मेहनत से अपने सपनों को पूरा किया।’ सिद्धांत कार्णिक ‘एनिमल’ के अलावा ‘आदिपुरुष’, ‘थप्पड़’ और ‘लफंगे परिंदे’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर