महिला ने मंगाए थे 133 रुपये के मोमोज, डिलीवरी नहीं मिलने पर कोर्ट ने सुनाया फैसला- अब पूरी उम्र फ्री में खाएगी

कर्नाटक में एक महिला को 133.25 रुपए के मोमोज न डिलीवर करने पर कंज्यूमर कोर्ट ने जोमैटो पर बड़ा जुर्माना लगाया है। दरअसल बेंगलुरू में एक महिला ने जोमैटो से मोमोज का ऑर्डर दिया था। इसके बाद गूगल पे के जरिए 133.25 रुपए का भुगतान भी किया। लेकिन महिला का ऑर्डर डिलीवर नहीं हुआ न ही कोई डिलीवरी एजेंट महिला के घर पहुंचा।

Jagran Hindi News – news:national