ज्योतिषी की बात मान एक्टिंग में आईं पंचायत की ‘रिंकी’:इंडस्ट्री में आने के बाद बदला नाम; अनुष्का की फिल्म देख प्रभावित थीं सानविका

पंचायत की रिंकी यानी सानविका। सीजन-3 में इन्होंने अपनी मासूमियत और नेचुरल एक्टिंग से ऑडियंस को काफी प्रभावित किया है। मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली सानविका का असली नाम पूजा सिंह है। इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपना नाम चेंज कर दिया था। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली सानविका को एक्टिंग में कभी इंटरेस्ट नहीं था। बस एक बार ज्योतिषी ने बातों-बातों में कह दिया कि आपको एक्टिंग फील्ड में हाथ आजमाना चाहिए। इसके बाद सानविका भी अपनी किस्मत आजमाने मुंबई आ गईं। थोड़े-बहुत स्ट्रगल के बाद उन्हें सीरीज पंचायत में काम करने का मौका मिला, जिसके जरिए वो काफी फेमस हो गईं। उन्होंने हाल ही में दैनिक भास्कर को इंटरव्यू दिया है। ‘रिंकी’ यानी सानविका से बातचीत शुरू करते हैं.. सवाल- सानविका आपने इंडस्ट्री में आने से पहले अपना नाम चेंज किया है, नाम बदलने की क्या वजह रही? जवाब- मेरा नाम पहले पूजा था। अब ये कितना कॉमन नाम है, सबको पता है। क्रेडिट रोल पर मेरा नाम पूजा सिंह करके आता था। मुझे एक अलग स्टेज नेम की जरूरत थी। कभी कभार दूसरी पूजा सिंह का कोटेशन मेरे फोटो के साथ अखबारों में छप जाता था। मैंने तभी सोच लिया था कि नाम बदलना पड़ेगा। पंचायत सीजन-1 की कास्टिंग के वक्त मुझे पूजा सिंह के तौर पर जाना जाता था। सवाल- आपने पूर्वी यूपी की बोलचाल को बहुत अच्छे तरीके से पकड़ा है, कई लोगों को लगता है कि आप उधर की ही रहने वाली हैं, वैसे रियल में कहां की रहने वाली हैं? जवाब- मैं मध्यप्रदेश के जबलपुर की रहने वाली हूं। वहीं से मैंने स्कूलिंग और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। इसके बाद मैं कुछ दिन बेंगलुरु में रही। एक्टिंग में आने का ऐसा कोई इरादा नहीं था। एक बार मैं थोड़ी कन्फ्यूज थी कि लाइफ में क्या करना चाहिए। तब मैंने एक ज्योतिषी से अपने ग्रह नक्षत्र दिखाए। उन्होंने बताया कि जब भी लाइफ में मौका मिले, एक बार एक्टिंग जरूर करना। चूंकि मैं ज्योतिष में काफी यकीन रखती हूं, तो मुझे लगा कि वो सही ही कह रहे हैं। फिर मेरी एक दोस्त फिल्म इंडस्ट्री में आ गई। उसके जरिए मेरा भी एक्टिंग का सफर शुरू हो गया। सवाल- शुरुआती दिनों में ऐसी कौन सी फिल्म थी, जिसने आपको सबसे ज्यादा प्रभावित किया? जवाब- फिल्में देखने की शुरुआत 11वीं क्लास के समय हुई थी। स्कूल और कॉलेज में बहुत सख्ती थी, जिसकी वजह से फिल्में देखने का मौका ही नहीं मिलता था। कॉलेज में कभी-कभार बंक करके फिल्में देखने जाया करते थे। एक बार मैं अनुष्का शर्मा की फिल्म NH10 देखने गई थी। वो फिल्म मुझे बहुत पसंद आई। उस वक्त यही बात दिमाग में आई कि अगर कभी एक्टिंग करने का मौका मिला तो अनुष्का शर्मा जैसा रोल ही निभाना चाहूंगी। इसके अलावा वेक अप सिड और बैंड बाजा बारात जैसी फिल्में भी बहुत पसंद आई थीं। रणवीर कपूर और दीपिका पादुकोण मेरे फेवरेट रहे हैं। सवाल- अभी आपका ओवरऑल फेवरेट एक्टर कौन है? जवाब- मुझे इरफान खान और नसीरुद्दीन शाह की फिल्में देखना पसंद है। वैसे ओवरऑल शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा मेरे लिए एक आदर्श की तरह हैं। बात सिर्फ एक्टिंग की नहीं है, रियल लाइफ में इंसान कैसा है, इससे भी फर्क पड़ना चाहिए। वे दोनों जब बोलते हैं तो एक-एक बात मीनिंगफुल लगती है।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर