सोनू निगम ने धोए आशा भोसले के पैर:बोले- लताजी और आशा ताई ने दुनिया को गाना सिखाया, लॉन्च हुई बायोग्राफी ‘स्वरस्वामिनी आशा’
|शुक्रवार को मुंबई में हुए एक इवेंट में मशहूर सिंगर आशा भोसले की बायोग्राफी ‘स्वरस्वामिनी आशा’ लॉन्च की गई। इस मौके पर सोनू निगम ने स्टेज पर गुलाब की पंखुड़ियों से आशा भोसले के पैर धोकर उनका सम्मान किया। उन्होंने आशा ताई के पैर चूमे और उन्हें अपने माथे से लगाया। इस प्यार और सम्मान के लिए आशा भोसले ने भी सोनू का आभार व्यक्त किया। ‘सीखने के लिए लताजी और आशा ताई ही थीं’ इस मौके पर सोनू निगम ने कहा, ‘आजकल सोशल मीडिया पर गाना सीखने के लिए बहुत सारी चीजें हैं। लेकिन पहले सीखने के लिए सिर्फ लताजी और आशाजी ही थीं। इन्होंने पूरी दुनिया को गाना सिखाया है। आशा ताई से हमने बहुत कुछ सीखा है। मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं।’ सोशल मीडिया पर मिले मिक्स्ड रिएक्शंस वहीं इवेंट से साेनू का यह वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल है। इस लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। जहां कुछ लोगों ने सोनू की तारीफ करते हुए लिखा कि यही होते हैं संस्कार। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सिंगर नाटक कर रहे हैं। कुछ यूजर्स तो यह तक पूछ रहे हैं कि सोनू निगम ने सिर्फ आशा ताई के ही पैर क्यों धोए.. ? वो बगल में बैठे मोहन भागवत के भी पैर धो सकते थे। जैकी श्रॉफ समेत कई सेलेब्स शामिल हुए इस बुक लॉन्चिंग इवेंट में सोनू के अलावा बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ और सुरेश वाडेकर व सुदेश भोसले जैसे सिंगर्स भी शामिल हुए। इसके अलावा आशा भोसले के भाई हृदयनाथ मंगेशकर समेत कई फैमिली मेंबर्स भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे। उन्होंने आशा भोसले की बायोग्राफी का विमोचन किया। इस किताब में 90 लेखकों की रचनाओं के अलावा आशा भोसले की कुछ दुर्लभ तस्वीरें भी हैं।