Munjya Box Office Day 18: तीसरे सोमवार को भी जारी रहा ‘मुंज्या’ का धमाल, 100 करोड़ क्लब के पहुंची इतने करीब
|अभय वर्मा और शरवरी वाघ की फिल्म मुंज्या को रोकना मुश्किल हो गया है। कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन जैसी बड़ी फिल्म भी मुंज्या का कुछ नहीं बिगाड़ पा रही है। वीकेंड पर फिल्म ने शानदार बिजनेस किया। वहीं तीसरे सोमवार को भी मुंज्या ने अपना जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार रखा। यहां तक कि फिल्म अब 100 करोड़ क्लब के बेहद करीब पहुंच गई है।