सलमान को खतरा, इसलिए फिल्म सिटी में बनाया गया सेट:यहां आर्टिफिशियल हेलीपैड, मंदिर और पुलिस स्टेशन; ज्यादातर फिल्में-शोज यहीं शूट होते हैं

520 एकड़ में फैली मुंबई की फेमस फिल्म सिटी। यहां एक साथ 1000 फिल्मों के सेट लगाए जा सकते हैं। यहां आर्टिफिशियल हेलीपैड, मंदिर, जेल, अदालत, गांव और पिकनिक स्पॉट हैं। यहां पैसा जमाकर और एक-दो औपचारिकताओं के बाद शूटिंग स्टार्ट कर सकते हैं। लगभग सारी बड़ी फिल्मों और शोज की शूटिंग फिल्म सिटी में ही होती है। फिल्म सिटी को बने 50 साल से ज्यादा हो गए हैं, शूटिंग के लिए काफी सारे विकल्प भी हो गए हैं, फिर भी मेकर्स के लिए फिल्म सिटी पहली पसंद है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां शूट करना अन्य जगहों की तुलना में काफी सुविधाजनक है। सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो यह जगह बेस्ट है। शायद यही वो वजह है कि सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की अधिकतर शूटिंग फिल्म सिटी में ही कर रहे हैं। इसके लिए यहां 3 एकड़ में सेट भी बनाया गया है। पिछले कुछ दिनों से सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उनके घर पर गोली भी चल चुकी है। इस बार के रील टु रियल में हम मुंबई के गोरेगांव ईस्ट स्थित ‘दादा साहेब फाल्के चित्रनगरी’ पहुंचे। इसे मुख्य रूप से फिल्म सिटी के तौर पर जानते हैं। हमने यहां लोकेशन मैनेजर रणवीर सिंह, विद्या भोसले और फिल्म सिटी के अंतर्गत आने वाले टूरिस्ट प्लेस ‘बॉलीवुड पार्क’ के मैनेजर विजय से बात की। फिल्म सिटी में शूट करना फिल्म मेकर्स के लिए आसान फिल्म सिटी में अब तक हजारों फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। फिल्म सिटी में शूट करना फिल्म मेकर्स के लिए एक आसान डील होता है। जब ओरिजिनल लोकेशंस पर शूट करने जाते हैं तो कई तरह की परमिशन लेनी पड़ती हैं। अगर मुंबई में ही कहीं शूट करना हो तो पहले BMC, लोकल पुलिस, ARTO और फायर ब्रिगेड वालों से अनुमति लेनी होगी। परमिशन लेने में जितने पैसे लगते हैं, उतने में फिल्म सिटी में सेट आराम से रेंट पर मिल जाएंगे। फिल्म सिटी से संबंधित कुछ रोचक बातें.. सलमान खान की सुरक्षा के मद्देनजर फिल्म सिटी में बनाया गया 3 एकड़ का सेट लोकेशन मैनेजर रणवीर सिंह ने बताया कि इन दिनों फिल्म सिटी में सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर का सेट लगा हुआ है। ये सेट 3 एकड़ में बनाया गया है। लखनऊ और मुंबई के लोकेशन वाले सीक्वेंस फिल्म सिटी में शूट होंगे। सलमान पहले रियल लोकेशन पर जाकर फिल्म शूट करने वाले थे, लेकिन बीते कुछ दिनों से उनकी जान को लेकर जो खतरा बना हुआ है, इसी वजह से वो अधिकतर शूटिंग फिल्म सिटी में ही कर रहे हैं। एक्टर्स की सेफ्टी सबसे जरूरी, इसके लिए फिल्म सिटी में शूट करना सबसे बेस्ट ऑप्शन इस बारे में संस्कृति फिल्म्स की मैनेजिंग डायरेक्टर विद्या भोसले कहती हैं, ‘एक्टर्स को सेफ फील कराना बहुत जरूरी होता है, ताकि वो फ्रेश माइंड से शूट कर पाएं और उसका निगेटिव असर काम पर ना पड़े।’ विद्या ने कहा कि एक्टर्स की सेफ्टी उनके लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है। इसी वजह से मेडिकल या दूसरे कंडीशन में एक्टर्स को फिल्म सिटी में शूट करने की सलाह दी जाती है। फिल्म सिटी में एक्टर्स या क्रू के रहने-खाने की व्यवस्था नहीं विद्या ने यह भी बताया कि फिल्म सिटी में एक्टर्स या प्रोडक्शन टीम के ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं रहती। एक्टर्स के ठहरने के लिए वहां वैनिटी वैन की एंट्री अलाउड है। दूसरी तरफ, खाने का जिम्मा भी प्रोडक्शन टीम पर ही होता है। बाकी छोटी-मोटी चीजों के लिए कैंटीन्स हैं। लाइव लोकेशन पर शूट करना मुश्किल क्यों? जब किसी फिल्म की शूटिंग रोड, चॉल, शहर, गांव, पहाड़ों और नदियों के पास होती है, तो उसे लाइव लोकेशन कहते हैं। रोड, चॉल जैसी शूटिंग लोकेशन पर लोकल लोगों को मैनेज करना सबसे बड़ा टास्क होता है। सेलेब्स को देख कर भीड़ बेकाबू हो जाती है। जैसे हम मुंबई के ही डोंगरी और धारावी जैसी जगहों का उदाहरण लेते हैं। अगर यहां किसी फिल्म की शूटिंग करनी है, तो कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से फिल्म मेकर्स फिल्म सिटी का रुख करते हैं। फिल्म सिटी में ही आर्ट डायरेक्टर लाइव लोकेशन जैसा सेट बना देते हैं। एक्टर्स भीड़ वाली लोकेशन पर शूट करने से कतराते हैं क्या कभी ऐसा होता है कि एक्टर किसी पर्टिकुलर लोकेशन पर शूटिंग करने से मना कर देते हैं? जवाब में विद्या कहती हैं, ‘ऐसा कई बार हुआ है। उदाहरण के लिए, अभी शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म देवा की शूटिंग कर रहे हैं। कुछ दिन पहले मार्केट में उनका एक शूट होना था। लेकिन वहां की भीड़ देख कर वो शूटिंग करने से डर गए। वो असुरक्षित महसूस करने लगे। हमने शाहिद को बहुत समझाया कि वो बिल्कुल सेफ रहेंगे। यहां उन्हें कोई खतरा नहीं होगा। हमने पूरे लोकेशन को अच्छे से लॉक किया। हर जगह बाउंसर्स तैनात किए, ताकि उन्हें भरोसा हो जाए कि वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं। तब जाकर उन्होंने शूटिंग की।’ फिल्म सिटी देखने आए लोगों ने रिवील कर दी रणबीर की फोटो हाल ही में रणबीर कपूर की अपकमिंग मेगा बजट फिल्म ‘रामायण’ से एक लुक रिवील हो गया था। भगवान राम की भूमिका में उनका लुक हर जगह वायरल हो गया। सवाल यह था कि जब सेट पर नो फोन पॉलिसी थी तो उनका लुक रिवील किया किसने? दरअसल फिल्म सिटी देखने आए लोगों में से किसी ने दूर से रणबीर कपूर की फोटो खींच ली। इसके बाद लगभग सारे मीडिया ग्रुप ने इसे ब्रेकिंग न्यूज की तरह चलाया। फिल्म सिटी के अंदर एक अनोखा ‘बॉलीवुड पार्क’ फिल्म सिटी के अंदर ‘बॉलीवुड पार्क’ करके एक जगह भी है। यह एक तरह का टूरिस्ट प्लेस है। यहां बड़े-बड़े सेट लगाए गए हैं। यहां ड्रामा और प्ले के जरिए फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी इन्फॉर्मेशन दी जाती है। यहां कला और साहित्य का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। अभी फिल्म सिटी में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के सेट नहीं रणवीर ने बताया कि इस वक्त फिल्म सिटी में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के सेट नहीं हैं। ऐसे में उन्होंने विद्या के साथ मिलकर मुंबई के बोरिवली और नायगांव में ऐसे दो सेट्स बना दिए हैं। इन दोनों जगहों पर रेलवे और एयरक्राफ्ट का सेटअप तैयार किया गया है। इन दोनों जगहों पर रेलवे और फ्लाइट वाले सीन्स शूट किए जाते हैं। हाल में रिलीज हुई फिल्म क्रू की भी शूटिंग एयरक्राफ्ट स्टूडियो में हुई है। 1977 में हुई थी फिल्म सिटी की स्थापना फिल्म सिटी की स्थापना 1977 में महाराष्ट्र सरकार द्वारा की गई थी। फिल्म सिटी की स्थापना के लिए 1970 में एक एक्सपर्ट कमेटी बनाई गई थी। इस कमेटी में दिवंगत फिल्ममेकर बी.आर. चोपड़ा, एक्टर दिलीप कुमार और डायरेक्टर वी. शांताराम थे। 2001 में इसका नाम आधिकारिक रूप से भारतीय सिनेमा के जनक दादा साहेब फाल्के के नाम पर रख दिया गया।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर