Kallakurichi Hooch Tragedy: कल्लाकुरिची शराब कांड का कौन है गुनहगार? नड्डा ने खरगे को लिखा पत्र; कह दी ये बड़ी बात
|भाजपा ने कल्लाकुरिची शराब त्रासदी को प्रायोजित हत्या करार दिया है। उन्होंने कहा कि वह इस घटना पर कांग्रेस पार्टी द्वारा बरती गई चुप्पी से स्तब्ध हैं। भाजपा अध्यक्ष ने इस त्रासदी को राज्य प्रायोजित आपदा करार देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को संसद परिसर के अंदर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए अपने नेताओं के साथ शामिल होने का आह्वान किया।