शाकिब ने बांग्लादेश को 159 रन तक पहुंचाया:रिशाद हुसैन ने नीदरलैंड को 134 से पहले रोका, आखिरी 5 ओवर में हारे डच
|पावरप्ले में स्लो स्टार्ट…रिशाद हुसैन का पहला ओवर और डेथ ओवर की बल्लेबाजी। यही वो 3 कारण रहे, जिनकी वजह से नीदरलैंड की टीम जीता हुआ मैच हार गई। टीम को आखिरी 6 ओवर में 56 रन बनाने थे और 7 विकेट हाथ में थे। सेट बैटर साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट कप्तान एडवर्ड्स के साथ 42 रन की साझेदारी कर चुके थे। यहां रिस्ट स्पिनर रिशाद हुसैन ने चौथी बॉल पर साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (33 रन) को आउट करके पार्टनरशिप ब्रेक की। फिर आखिरी बॉल पर बास डी लीडे को लिटन दास के हाथों स्टंप कराते हुए बांग्लादेश को मैच में ला दिया। एनालिसिस से पहले मैच के उस मोमेंट की तस्वीर, जो टार्निंग पॉइंट साबित हुआ… 1. मैच विनर- रिशाद हुसैन पहले ही ओवर में दो विकेट झटके। ओवर की चौथी बॉल पर सेट बैटर साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (33 रन) को तंजीम हसन शाकिब के हाथों कैच कराया और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के साथ उनकी 42 रनों की अहम साझेदारी को तोड़ा। इतना ही नहीं, ओवर की आखिरी बॉल पर बास डी लीडे को लिटन दास के हाथों स्टंप कराकर नीदरलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। रिशाद ने अपने स्पेल के दूसरे और पारी के 18वें ओवर की पहली बॉल पर लोगन वान बीक को कॉट एंड बोल्ड किया। वान बीक 2 रन ही बना सके। 2. जीत के हीरोज शाकिब अल हसन 23 रन पर दूसरा विकेट गंवाने के बाद उतरे और आखिर तक डटे रहे। शाकिब ने 46 बॉल पर नाबाद 64 रनों की पारी खेली और टीम को 159 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 9 चौकों के सहारे 139.13 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। तंजीद हसन ओपन करने आए और 26 बॉल पर 35 रनों की पारी खेली। तंजीद ने बांग्लादेश को पावरप्ले में बिखरने से रोका। उन्होंने शाकिब अल हसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 32 बॉल पर 48 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी के दम पर बांग्लादेश पावरप्ले में 54 रन बनाने में सफल रही। तस्कीन अहमद 5वें ओवर में ओपनर माइकल लेविट का विकेट लेकर डच टीम का पहला झटका दिया। पारी की आखिरी बॉल पर टिम प्रिंगल को बोल्ड किया और नीदरलैंड को 134 रन पर रोका। 3. टर्निंग पॉइंट- रिशाद हुसैन का पहला ओवर, 7 रन देकर 2 विकेट लिए 160 रन चेज कर रही नीदरलैंड की टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 104 रन बना लिए थे। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 33 और स्कॉट एडवर्ड्स 15 रन पर खेल रहे थे। दोनों के बीच 31 बॉल पर 42 रन की साझेदारी हो चुकी थी। तब बांग्लादेश के कप्तान शांतो ने रिस्ट स्पिनर रिशाद हुसैन को बॉल थामाई और रिशाद ने पहले ओवर की चौथी बॉल पर सेट बैटर एंगलब्रेक्ट को आउट किया। फिर आखिरी बॉल पर बास डी लीडे को शून्य पर पवेलियन भेज दिया। रिशाद ने इस ओवर में 7 रन खर्च किए। ग्राफिक में साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट का प्रदर्शन… 4. नीदरलैंड की हार की 3 वजहें 5. फाइटर ऑफ द मैच- आर्यन दत्त आर्यन दत्त इस मैच के फाइटर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। आर्यन ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 2 विकेट लिए। उन्होंने बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हसन शांतो और लिटन दास को पवेलियन भेजा, फिर रन चेज में 12 बॉल पर एक चौके और एक छक्के के सहारे 15 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिर में ग्रुप-डी के 4 सीमकरण… इस जीत के बाद बांग्लादेश ने सुपर-8 की दावेदारी मजबूत कर ली है। टीम 4 अंक के साथ ग्रुप की पॉइंट्स टेबल के दूसरे स्थान पर है। इस ग्रुप से साउथ अफ्रीका टॉप-8 में जगह बना चुकी है।