T20 WC 2024: Haris Rauf ने की बॉल टेम्परिंग? अमेरिकी खिलाड़ी ने लगाया आरोप; सोशल मीडिया पोस्ट वायरल
|रस्टी थेरॉन साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी रह चुके हैं। अब वह अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलते हैं। 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल थेरॉन ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान बॉल टेम्परिंग आरोप लगाया। एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर थेरॉन ने दावा किया कि पाकिस्तान के तेज गेंद हारिस रऊफ ने नई गेंद से छेड़छाड़ की थी। थेरॉन ने दावा किया कि रऊफ ने गेंद पर अपने नाखून मारे।