ओबामा को झटका, सीनेट ने नहीं बढ़ाया जासूसी का अधिकार

वॉशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने रविवार को ओबामा प्रशासन को झटका दिया है। सीनेट ने पैट्रियॉटिक कानून के तीन प्रावधानों को जारी रखने की इजाजत नहीं दी। इससे रविवार रात ये प्रावधान खत्म हो गए। इनमें राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) को मिला वह अधिकार भी है, जिसके तहत वह किसी भी नागरिक के फोन कॉल या संदेश का डाटा ले सकती थी। यानी जासूसी कर सकती थी।   रिपब्लिकन सीनेटर रैंड पॉल ने रविवार के मैराथन सत्र में प्रावधान जारी रखने के प्रस्ताव को ब्लॉक कर दिया। लेकिन सीनेट ने यह संकेत जरूर दिया कि वह लोगों के निजी आंकड़े इकट्ठे और जमा करने का अधिकार एनएसए के बजाय फोन कंपनियों को देने को तैयार है। निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने प्रस्ताव को भारी बहुमत से पारित कर दिया था। सीनेट ने भी 17 के मुकाबले 77 वोटों से इस पर विचार करने को मंजूरी दी थी। सीनेटर पॉल पहले ही कह चुके थे कि वे जल्दबाजी में प्रस्ताव पारित नहीं होने देंगे।   जासूसी पर अब तक क्या-क्या  – जून2013 में एडवर्ड स्नोडन ने पहली बार खुलासा किया कि अमेरिकी एनएसए लोगों की जासूसी कर रही है।  – वॉशिंगटन के…

bhaskar