‘जन लोकपाल बिल पर AK खामोश क्यों’
| नई दिल्ली पिछले साल 49 दिन तक दिल्ली में सरकार चलाने के बाद विधानसभा में जन लोकपाल बिल के पास नहीं होने पर केजरीवाल सरकार ने इस्तीफा दे दिया था। इस बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के बावजूद केजरीवाल और उनके सहयोगी इस मुद्दे पर खामोश हैं। अब खबर है कि सरकार बजट सेशन में भी जन लोकपाल बिल को पेश नहीं करने जा रही है। इसे देखते हुए बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और प्रदेश महामंत्री रमेश बिधूड़ी ने कहा है कि पिछली बार केजरीवाल लोकपाल के मुद्दे पर सरकार छोड़कर भाग गए थे, लेकिन इस बार सरकार में आने के बाद भी जन लोकपाल विधेयक लाना तो दूर, दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद उन्होंने अभी तक लोकायुक्त और उप लोकायुक्त की नियुक्ति भी नहीं की है। कहीं उन्हें इस बात का डर तो नहीं है कि लोकायुक्त की नियुक्ति के बाद उनके अपने ही विधायक लोकायुक्त जांच या कार्रवाई के दायरे में न आ जाएं। उपाध्याय ने प्रिंसिपल सेक्रेटरी (इंडस्ट्रीज) शकुंतला गैमलिन द्वारा इंडस्ट्री मिनिस्टर सत्येंद्र जैन पर लगाए गए आरोपों की जांच कराने की मांग भी की।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।