ताशकंद में तेजस्वी ने फहराया ‘तिरंगा’

सुमित सिसौदिया, वसुंधरा

ताशकंद में आयोजित इंटरनैशनल जीत कुन-डो चैंपियनशिप में वसुंधरा के तेजस्वी वासु ने गोल्ड मेडल जीतकर इंडिया का नाम रोशन कर दिया है। तेजस्वी की इस जीत पर फैमिली मेंबर्स और ट्रांस हिंडन के लोगों में खुशी का माहौल है। इंडिया को रिप्रेजेंट करते हुए तेजस्वी ने 55-60 किलोग्राम वर्ग में उज्बेकिस्तान, तजाकिस्तान और कजाकिस्तान के प्लेयर्स को हराकर गोल्ड जीता है। तेजस्वी मंगलवार को इंडिया लौटेंगे, जिसके चलते फैंस ने सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

तेजस्वी के पिता डॉ. राजीव शर्मा ने बताया कि शनिवार को उनके बेटे ने गोल्ड मेडल जीतने की खुशखबरी दी तो सभी मस्ती में झूमने लगे और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दीं। उन्होंने बताया कि मॉम ज्योति शर्मा भी तेजस्वी के लौटने का इंतजार कर रही हैं। वहीं, ज्योति का कहना है कि उन्होंने तेजस्वी के लिए काफी तैयारियां की हैं। वह पहले भी बैंकॉक में आयोजित वर्ल्ड मार्शल आर्ट गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुका है। राजीव बताते हैं कि तेजस्वी नैशनल लेवल पर भी जीत कुन-डो, ताइक्वांडो, किक बॉक्सिंग आदि में 50 से ज्यादा मेडल जीत चुका है। वहीं, तेजस्वी के मेडल जीतने पर ऑल इंडिया जीत कुन-डो फाउंडेशन अध्यक्ष शिफू एस. एल. गहरा और टेक्निकल एडवाइजर विकास गहरा भी काफी खुश हैं, जबकि कोच रहीश सलमानी ने तेजस्वी को खूब बधाई दीं।

स्वागत में बनेगी खीर

ज्योति बताती हैं कि तेजस्वी को मीठा बहुत पसंद है। ऐसे में उसके आने पर वह खीर बनाएंगी। वहीं, बहन ने एक सरप्राइज गिफ्ट तैयार किया है। उधर, राजीव का कहना है कि देश व फैमिली का नाम रोशन करने पर तेजस्वी के लिए एक पार्टी भी आयोजित की जाएगी।

परिचय

नाम तेजस्वी वासु शर्मा

पिता डॉ. राजीव शर्मा

मां ज्योति

पढ़ाई 12वीं स्टूडेंट

कॉलेज नैशनल इंस्टिटयूट ऑफ ओपन स्कूल

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times