What! फिल्मों में असली नहीं होती बारिश की आवाज, इस टेक्नोलॉजी से निकाले जाते ये बैकग्राउंड साउंड
|फिल्मों को बनाते समय एक-एक चीज का बेहद खास ख्याल रखा जाता है। फिर चाहे उसके डायलॉग हों या उसमें सुनाई देने वाला साउंड। इन साउंड को बेहद ही खास तरह से तैयार किया जाता है और ये काम फोली आर्टिस्ट का होता है। जैसे चलने की आवाज किसी चीज के ब्लास्ट होने पर आने वाला साउंड यह सब शूटिंग खत्म होने के बाद फोली आर्टिस्ट तैयार करते हैं।