‘चंदू चैंपियन’ का ट्रेलर रिलीज:कार्तिक आर्यन का दिखा गजब बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित होगी फिल्म
|कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट कार्तिक के होम टाउन ग्वालियर में रखा गया। ट्रेलर में कार्तिक का जो लुक सामने आया है, वह काफी चौंका देने वाला है। साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा एक साथ प्रोड्यूस की गई ‘चंदू चैंपियन’ इस साल की सबसे बड़ी रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान ने किया है। ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ट्रेलर में क्या दिखाया गया है इस ट्रेलर में आपको इमोशंस, एक्शन, और अब तक के सबसे बड़े वॉर सीक्वेंस की झलक देखने को मिलेगी। तीन मिनट 15 सेकंड के इस ट्रेलर में कार्तिक की मेहनत साफ दिखाई दी है। इस फिल्म के लिए उन्होंने दो बार अपनी बॉडी का ट्रांसफॉर्मेशन किया है। ट्रेलर की बात करें तो इसमें, साल 1965 में हुई जंग की झलक दिखाई दी है। कार्तिक के पिता नहीं चाहते थे कि वह स्पोर्ट्स में जाये। मगर बचपन से ही खेल-कूद में उन्हें बड़ी दिलचस्पी थी। उन्होंने कुश्ती से करियर शुरू किया। कार्तिक ट्रेलर में एक डायलॉग बोलते हैं, ‘चंदू नहीं, चैंपियन है मैं। ओलंपिक में जाने के लिए कार्तिक आर्यन को पहले फौज में भर्ती होना पड़ा। इसी के साथ उन्हें बॉक्सिंग में आगे बढ़ने का मौका मिला। मगर यहां भी उनकी जिंदगी आराम से नहीं चली। सेना के जवान मुरलीकांत पेटकर के किरदार में कार्तिक पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत में बताया जाता है कि जंग में नौ गोली लगने की वजह से वे दो साल से कोमा में हैं। इसके बाद चंदू के जीवन में हुए पिछले सभी हादसों को दिखाया जाता है। ‘मुरलीकांत पेटकर’ का रोल निभाने पर बोले कार्तिक आर्यन कार्तिक ने कहा- फिल्म के प्रोड्यूसर कबीर खान ने उन्हें इस फिल्म की कहानी सुनाई थी। फिल्म की कहानी सुनने के बाद कार्तिक ने कबीर से पूछा कि क्या सच में ये सब हुआ है, या ये फिक्शन है। क्योंकि ‘मुरलीकांत पेटकर’ के जीवन में इतनी ऐतिहासिक मोमेंट्स रहे हैं, जो आम इंसान के जीवन में होना नामुमकिन है। लेकिन कबीर सर ने मुझे बताया कि ये सभी इंसिडेंट ‘मुरलीकांत पेटकर’ के जीवन में हुए हैं। इसके बाद मुझे यकीन हुआ कि ये सबकुछ सच है। कार्तिक ने बताया कि उन्होंने साजिद नाडियावाला और कबीर खान के प्यार में फिल्म के लिए हां तो कर दिया था। लेकिन वो मन ही मन में बहुत डर रहे थे। उन्हें डर इस बात का था कि क्या वो इस फिल्म में अपना बेस्ट दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि मैंने अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश की है। अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर उन्होंने कहा रोज जिम जा रहा था, खाना नहीं खा रहा था, दूसरी फिल्में नहीं कर रहा था। डेढ़ साल से केवल एक ही पिक्चर कर रहा था। मैं पूरी तरह से रोबोट बन गया था। क्या होगी ‘चंदू चैंपियन’ की कहानी? इस फिल्म की कहानी मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। मुरलीकांत पेटकर स्वर्ण पदक विजेता है, जिन्होंने 1970 के राष्ट्रमंडल खेलों में और फिर 1972 में जर्मनी में हुए पैरालंपिक में उन्होंने देश का नाम रोशन किया था।