कटरीना ने सेलिब्रेट किया पति विक्की का बर्थडे:रेस्टोरेंट में कट किया केक, पिता और भाई ने भी किया विश
|एक्टर विक्की कौशल ने 16 मई को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इस मौके पर एक्टर की वाइफ कटरीना कैफ ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए सेलिब्रेशन एक पोस्ट शेयर किया। तस्वीरें लंदन के किसी रेस्टोरेंट की हैं जहां कटरीना ने विक्की का बर्थडे सेलिब्रेट किया है। तस्वीरों में विक्की हैवी बियर्ड लुक में रेस्टोरेंट के डिनर टेबल पर बैठे नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में उनके सामने प्लेट पर केक रखा हुआ है। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्टेस ने कैंडल और केक इमोजी बनाया है। भाई बोला- ‘36 साल में कुछ नहीं बदला’ कटरीना के अलावा विक्की के पिता एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल और भाई सनी कौशल ने भी विक्की को बर्थडे विश किया। भाई ने विक्की के बचपन और अभी की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘36 सालों में कुछ ज्यादा तो नहीं बदला।’ पिता बोले- ‘क्या पता था 23 साल बाद तुम तलवारबाजी करोगे’ वहीं पिता ने विक्की का फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे पुत्तर, लव यू एंड प्राउड ऑफ यू। यह फोटो साल 2001 में फिल्म ‘अशोका’ के सेट पर ली गई थी। क्या पता था कि 23 साल बाद तुम भी ‘छावा’ के लिए तलवार बाजी करोगे। बी-टाउन सेलेब्स ने भी दी बधाई इसके अलावा सारा अली खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, रश्मिका मंदाना और कृति सेनन समेत कई सेलेब्स ने भी विक्की को सोशल मीडिया के जरिए विश किया। वर्क फ्रंट पर विक्की की अगली फिल्में ‘छावा’ औ ‘बैड न्यूज’ हैं।