Kasoombo Hindi Review: धर्म की रक्षा के लिए गांव के बलिदान से कांप गया था खिलजी, हिंदी में आई गुजराती फिल्म
|मुगलों से जुड़े इतिहास को कई बार कहानियों के जरिए पर्दे पर दिखाया गया है। इनमें अनगिनत कहानियां ऐसी हैं जिनमें अपने धर्म सम्मान और संस्कृति की रक्षा के लिए देशवासियों ने बलिदान दिये। आक्रांताओं के सामने सीना ठोककर खड़े रहे। सिर कटा दिया लेकिन अपने धर्म को नहीं छोड़ा। ऐसी ही एक कहानी कसूंबो है जो गुजराती के बाद हिंदी में रिलीज हुई है।