अगरकर बोले- विराट के स्ट्राइक रेट पर सवाल नहीं:रोहित बोले- मिडिल ऑर्डर में पावरहिटर चाहिए था, इसलिए दुबे को T20-WC टीम में चुना

टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने कहा- विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल नहीं है। IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट में अंतर है। टीम को अनुभव की जरूरत है। कोहली के चयन से टीम में बैलेंस और पावर मिला है। अगरकर ने मुंबई में BCCI के हेड क्वॉर्टर में गुरुवार को कप्तान रोहित शर्मा के साथ वर्ल्ड कप टीम के चयन से जुड़े सवालों के जवाब दिए। रोहित ने 4 स्पिनर्स के चयन पर कहा कि हमें इसकी जरूरत थी। हमने वेस्टइंडीज में क्रिकेट खेला है। टेक्निकली स्पिनर्स की जरूरत क्यों है, मैं इसका खुलासा वेस्टइंडीज में ही करूंगा। बता दें कि 2 दिन पहले 28 अप्रैल को सिलेक्शन कमेटी ने 2 जून से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 मेंबर्स की भारतीय टीम का ऐलान किया था। केएल राहुल को इस टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि शुभमन गिल और रिंकू सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है। रोहित शर्मा की मुख्य बातें अजित अगरकर की मुख्य बातें… 5 जून को भारत का पहला मैच आयरलैंड से, 9 को पाकिस्तान से खेलेंगे टीम इंडिया पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी। टीम का दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान, 12 जून को तीसरा मुकाबला अमेरिका और 15 जून को चौथा मुकाबला कनाडा से होगा। कनाडा और अमेरिका के बीच होगा ओपनिंग मैच इस बार टी-20 वर्ल्ड कप 2 से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच कनाडा और होम टीम अमेरिका के बीच डलास में होगा। फाइनल मैच 29 जून को वेस्टइंडीज के बारबाडोस शहर में होगा। सुपर-8 और नॉकआउट मैच वेस्टइंडीज में होंगे।

स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर